CG News : शशिकांत सक्सेना, कटघोरा. कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 जुआरियों को लाखों रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. चैतुरगढ़ पहाड़ पर 15 जुआरी 52 परियों पर दांव लगा रहे थे. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से लाखों रुपए, 18 बाइक और एक कार जब्त की गई है. पुलिस अधीक्षक की टास्क टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. मामला पाली थाना क्षेत्र का है.


दरअसल, पाली थाना क्षेत्र में लंबे समय से जुआ खेला जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि चैतुरगढ़ पहाड़ में जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद टीआई कटघोरा धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में फिल्मी अंजदाज में यह कार्रवाई गई. पहाड़ पर सजी 52 परियों की महफिल में अचानक पहुंची पुलिस को देख जुआरियों में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने मौके से 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से लाखों रुपए बरामद किए गए हैं. वहीं 18 बाइक और एक बार भी जब्त की गई है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें