पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जेजरा की लोमेश्वरी साहू की संदिग्ध मौत के महीनेभर बाद भी कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. जांच आगे नहीं बढ़ने से ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर से टीम गठित कर जांच की मांग की है.

ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के साथ एसपी द्वारा आयोजित जनदर्शन में पहुंचकर जांच की मांग की है. ग्रामीणों द्वारा एक ज्ञापन भी सौपा गया है, जिसमें उन्होंने महीनेभर बाद भी जांच में कोई प्रगति नहीं होने की बात कही है. ग्रामीणों ने टीम गठित कर जांच की मांग की है. पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने ग्रामीणों को जांच का भरोसा दिलाया है.

32 वर्षीय लोमेश्वरी 20 नवंबर की सुबह शौच के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद उसका शव सड़क किनारे संदिग्ध हालत में बरामद हुआ था. राजिम पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया था. मगर मामले में अबतक पुलिस के हाथ खाली है.

मृतिका के भाई, गांव की महिला सरपंच हीरामणि साहू, ग्रामीण दिलीप साहू सहित ग्रामीणों ने लोमेश्वरी की हत्या होने की आशंका जाहिर करते हुए स्पेशल टीम से जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि गांव में अबतक 4 से अधिक महिलाओं की हत्या हो चुकी है. आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके है. उन्होंने लोमेश्वरी के हत्यारों को भी जल्द सजा देने की मांग की है. एसपी द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीणों को एक बार फिर मामले के खुलासे की उम्मीद जगी है.

इसे भी पढ़ें : लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के बाद पंजाब सरकार अलर्ट, सीएम चन्नी जाएंगे मौके पर, चुनाव से जोड़े धमाके के तार

एसपी जेआर ठाकुर ने ग्रामीणों को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट नही होने के कारण मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए, इसलिए बिसरा रिपोर्ट को एफईसीएल जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions