मनोज यादव, कोरबा। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने पुलिस लगातार क्षेत्र में सख्ती बरत रहे हैं. रविवार को दोपहर के वक्त संजय नगर से स्टेशन मार्ग में पुलिस गश्त के दौरान कुछ युवक मिले जो नहर में नहा रहे थे. टीआई दुर्गेश शर्मा ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी को बाहर बुलवाया. इन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक कराया गया.

युवकों ने बताया कि उनके घरों में नल की सुविधा है लेकिन नहर में नहाने का मजा लेने आते हैं. टीआई दुर्गेश शर्मा ने नल होने के बावजूद नहर में नहाने व मस्ती करने वाले युवकों को दुबारा ऐसा नहीं करने व घर पर ही नहाने की शपथ दिलवाई.

शर्मा ने कहा है कि थाना कोतवाली क्षेत्र में लगातार गश्त कर कोविड प्रोटोकॉल व पूर्ण लॉकडाउन के नियमों का पालन कराया जा रहा. उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी की जा रही है. उन्होंने लोगों से घरों पर ही रहकर कोरोना और एफआईआर से बचने की अपील की है.

देखिए वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=GMw960AI4yA&feature=youtu.be