दुर्ग। भिलाई-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मियों के लिए कोविड हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया. हेल्प डेस्ट के माध्यम से 100 से अधिक लोगों की मदद की गई.

दरअसल, वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण में कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों एवं इनके परिवारों के लिए तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधा, कोविड टेस्ट, वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराने पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा के निर्देशन में पुलिस कण्ट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर व्दारा कोविड हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है. पहले दिन हेल्प डेस्क ने 100 से अधिक लोगों की मदद की. जिसमें दो पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को CCM कंचादुर अस्पताल में बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई एवं दो परिजनों को आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई.

75 जवानों एवं उनके परिजनों का कोविड-19 का टेस्ट कराया गया एवं कुल 24 लोगों का वैक्सीनेशन भी कराया गया. जिससे दुर्ग पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ रहा है, जिससे वह अपने परिवार की चिंता छोड़ कर अपने कार्य को और अधिक स्फूर्ति से कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: जिले हुए ‘लॉक’ फिर भी फूट रहा कोरोना बम, 14 हजार से अधिक नए मरीज, 97 लोगों की मौत, इन जिलों के आंकड़े बेहद गंभीर

पुलिस हेल्प डेस्क के नोडल अधिकारी संजय कुमार ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, विश्वास चंद्राकर सीएसपी छावनी, राकेश जोशी सीएसपी भिलाई नगर, विवेक शुक्ला सीएसपी दुर्ग, निशांत पाठक, परि. उप पुलिस अधीक्षक, चित्र वर्मा परि. उप पुलिस अधीक्षक, विजय राजपूत परि. उप पुलिस अधीक्षक, कॉविड हेल्प डेस्क प्रभारी गौरव पांडे निरीक्षक दुर्ग, डी.एल. डडसेना निरीक्षक कंट्रोल रूम के द्वारा 24 घंटे तत्पर होकर यह सेवा कार्य किया जा रहा है.

किसी भी पुलिस अधि./कर्म को कोविड संबंधी सहायता प्रदान किये जाने के लिए हेल्पलाईन नंबर 94792-42420 एवं वाट्सअप नंबर 94792-42152 जारी किया गया है, जिसमें कॉल कर आवश्यक सुविधा प्राप्त की जा सकेगी.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown