वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। शहर में पुलिस बर्बरता का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जन्मदिन की खुशियां मनाकर लौट रहे एक युवक को पुलिस ने केवल वीडियो बनाने के शक में बेरहमी से पीट दिया. पीड़ित का आरोप है कि न सिर्फ उसे सरेआम पीटा गया, बल्कि थाने ले जाकर पट्टे और पाइप से भी मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

पीड़ित राहुल सोनी के अनुसार, बीते 9 मई को वह अपने जन्मदिन के मौके पर परिवार के साथ होटल में खाना खाने के बाद रामसेतु चौक पर आइसक्रीम खा रहा था. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और आइसक्रीम ठेले वाले से मारपीट करने लगे. राहुल अपने फोन से सेल्फी ले रहा था, लेकिन पुलिस को शक हुआ कि वह उनका वीडियो बना रहा है. इसी शक में आरक्षक टंकेश साहू व अन्य पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचे और बिना कुछ पूछे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.

राहुल ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी उसे खींचते हुए पेट्रोलिंग वाहन तक ले गए. इस दौरान उसकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनसे भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की. पीड़ित का आरोप है कि गाड़ी में बैठाकर पुलिसकर्मियों ने उससे 2000 रुपये की मांग की और मना करने पर सिटी कोतवाली थाने ले जाकर अंदर एक कमरे में बेल्ट, पाइप और लात-घूसों से पीटा गया.

राहुल के मुताबिक, उसके आईब्रो कट गए, गर्दन में सूजन है और अंदरूनी चोटें भी लगी हैं. पुलिस ने उसका मोबाइल फोन और स्मार्टवॉच भी जब्त कर लिया और रात भर थाने में बैठाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. अगली सुबह उस पर 151 की धारा लगाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिली.

पीड़ित के न्याय की गुहार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिलासपुर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस संबंध में एएसपी का कहना है कि मामले की शिकायत पर जांच होगी.