CG News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार देर रात पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के तहत दर्जनभर बार में दबिश दी गई. पुलिस ने संचालकों को नियमों का पालन करने की कड़ी हिदायत दी है. 

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की है. इस दौरान बार संचालकों को साफ कहा गया कि अगर समय अवधि के बाद भी बार खुला पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.