मनेंद्र पटेल, दुर्ग. जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नंदिनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की है, जिसमें जर्दा गुटखा का भंडार मिला है. यहां से लगभग 10 लाख रुपए का गुटखा जब्त किया गया है. वहीं इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली कि नंदिनी एरिया में एक किराए की फैक्ट्री में गुटखा है. सूचना मिलते ही स्टाफ के साथ रात में दबिश दी गई, जहां गाड़ी में गुटखे को लोड किया जा रहा था. अचानक पुलिस की दबिश से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया.
एसपी ने बताया कि मकान किराए में लेकर इस फैक्ट्री में गुटखे की पैकिंग का काम होता था. डेढ़-दो माह से कार्य हो रहा था. पुलिस ने वाहन, पैकिंग मशीन व बड़ी मात्रा में गुटखा जब्त किया है. इधर मौका देखकर मैनेजर फरार हो गया. वहीं पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में खाद्य विभाग को कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक