रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. पुलिस ने गुम हुए 104 मोबाइल रिकवर कर आज एसपी कार्यालय ने मोबाइल मालिकों को वितरण किया है. रिकवर 104 मोबाइल की कीमत करीब 18 लाख रुपये है. वही उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल मालिकों को अपना मोबाइल वापस मिलने से चेहरे पर खुशी उमड़ पड़ी.
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि, जिले के आम नागरिकों द्वारा अपनी एंड्रॉइड फोन गुम होने की सूचना थानों में दिया गया था. जिसके बाद सायबर सेल की टीम भेजकर खोजबीन की जा रही थी. जिले में आम नागरिकों के मोबाइल गुम की सूचना पर सायबर सेल द्वारा कुल 104 एंड्रॉइड मोबाइल सेट बरामद किया. अभियान के तहत जिले के अलावा रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बेमेतरा तथा अन्य स्थानों से गुम मोबाइलों को बरामद किया. बरामद 104 विभिन्न कंपनियों के मोबाइलों की कीमत करीबन 18 लाख रुपये हैं.
सायबर सेल द्वारा जिले में गुम हुए मोबाइल की सूचना को सभी थाना/चौकी से एकत्र कर बरामद करने का अभियान चलाया गया. आम नागरिकों को अपने मोबाइल फोन मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन सायबर सेल की तकनीकी सहायता से बरामद कर वापस करने से जांजगीर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं.
एसपी ने आम नागरिकों से अपील की है कि, अपने मोबाइल को संभाल कर रखें. यदि गुम या चोरी होता है तो तत्काल दस्तावेज के साथ थाना जाकर सूचना देवें. ज्यादातर मोबाइल हाट बाजार, मेला, मंढई में गुम होते हैं. ऐसे जगहों पर अपने मोबाइल का उपयोग ध्यान से करें. साथ ही यदि किसी व्यक्ति को रास्ते मे कोई मोबाइल गिरा हुआ मिले तो, उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करें और अच्छे नागरिक होने का परिचय दें.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें