CG News : अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है. पलारी पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की को न केवल सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया, बल्कि उसे उसके परिवार से भी मिलवाया. पूछताछ में हैरान करने वाली बात सामने आई कि लड़की ने NEET क्लियर किया था. लेकिन बीते 3-4 साल से उसकी तबियत खराब है. 

दरअसल, पलारी बस स्टैंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने एक लड़की को भटकते हुए देखा. लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रही थी. सूचना पर महिला पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर युवती को अपने पास बुलाया, खाना खिलाया और उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की. परिजनों को थाने बुलाकर पढ़ा लिखी के बाद लड़की को सुपुर्द कर दिया.

पूछताछ के बाद सामने आया कि युवती पलारी विकासखंड के बलोदी की निवासी है और उसके पिता शिक्षक हैं. लगभग 3-4 साल से उसकी तबीयत ठीक नहीं है. परिजनों ने बताया कि लड़की का केंद्री में इलाज कर रहा रहे हैं, लेकिन वह इसी तरह अस्पताल से गायब हो जाती है. पुलिस ने परिजनों से लड़की के उचित इलाज कराने की बात कही. वहीं पलारी पुलिस की इस संवेदनशील कार्रवाई की इलाके में सराहना हो रही है.