रायपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिला नारायणपुर, कांकेर और गढ़चिरौली के सरहदी क्षेत्र में बीते दिनों नक्सलियों की मौजूदगी देखी गई. जिसके बाद नारायणपुर DRG, कांकेर DRG, STF, BSF, ITBP की टीम ने 3 दिन तक ‘ऑपरेशन संगम’ चलाया. सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बल के जवानों औऱ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. इसके साथ ही पुलिस ने 7 नक्सली कैम्प को ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ समेत सामग्री बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक जवानों की अलग-अलग टीम सर्चिंग के दौरान बरमटोला, कुदुलपाड़, कुम्मचलमेटा, टेकमेटा और कुकुर गांव के जंगल-पहाड़ी में माओवादियों का कैम्प देखा. उसे चारों तरफ घेराबंदी कर जवान आगे बढ़ रहे थे. तभी माओवादियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दिया. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की. हालांकि जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी अपना डेरा छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: तीन अलग-अलग नक्सली घटनाओं में सुरक्षा बल के 2 जवान शहीद, एक घायल, सीएम ने जताया दुख

इस दौरान पुलिस को नक्सली कैम्प से विस्फोटक पदार्थ, टिफिन बम, पाईप बम, वायर, नक्सली वर्दी, दवाईयां, नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, पिट्ठू, प्रशिक्षण सामान, बर्तन और अन्य कैम्प व दैनिक उपयोगी भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके पर माओवादियों की 7 कैम्प को भी ध्वस्त किया है. जवानों ने आशंका जाहिर की है कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है. सुरक्षा बल के जवान अभी भी संभावित जगहों पर सर्चिंग अभियान जारी रखे हुए हैं.