सुशील सलाम, कांकेर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित लोहत्तर थाना में सहायक आरक्षक की थाना प्रभारी ने पिटाई कर दी. यह आरोप सहायक आरक्षक ने लगाया है. उन्होंने बताया कि यह घटना दो महीना पुराना है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, लेकिन यह वीडियो स्पष्ठ नहीं है, इसलिए इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते. वहीं सहायक आरक्षक के साथ थाना प्रभारी के द्वारा जातिगत गालीगलौज करने का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है.

इसे भी पढ़े- VIDEO : बारिश के बाद मां बम्लेश्वरी मंदिर का दिखा खूबसूरत नजारा, सीएम भूपेश ने शेयर किया वीडियो… 

सहायक आरक्षक संतोष दुग्गा ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी महेश साहू के द्वारा तकरीबन दो माह पहले ड्यूटी में देरी से पहुंचने को लेकर फोन पर पहले गालीगलौज की और थाना पहुंचने पर चप्पल से उसकी पिटाई की. इस घटना का वीडियो उनके साथियों ने बनाया था लेकिन डर के कारण इसे वरिष्ठ अधिकारियों तक नहीं पहुंचाया जा सका. अब जब यह वीडियो वायरल हुआ है तो उन्होंने इस घटना के बारे में बताया है.

इसे भी पढ़े- PM मोदी का लगातार कार्टून बनाने की सजा ? इस कार्टूनिस्ट को अंबानी के चैनल ने किया निलंबित

थाना प्रभारी के द्वारा सहायक आरक्षक की पिटाई के मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है. एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने इस मामले में कहा कि इस पूरे घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अब तक उनसे किसी ने शिकायत नहीं की है, यदि शिकायत आती है तो जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़े- आज से लागू होगा शराब की Home Delivery का नियम, ऐप और वेबसाइट के जरिए होगी बुकिंग…

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22

देखिए वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=tWEnK0j0uWU