वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर रील बनाना अब पांच युवकों को भारी पड़ गया है. बिलासपुर पुलिस ने कुख्यात लुट्टू पांडेय गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर रिवॉल्वर और चाकू के साथ वीडियो बनाकर डर फैलाने का काम कर रहे थे.

गिरफ्तार आरोपियों में लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और एक बुलेट जब्त की है.

जानकारी के अनुसार, ये आरोपी लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियारों से वीडियो बनाकर अपराध का प्रचार और दहशत फैलाने का काम कर रहे थे. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इनकी लोकेशन ट्रैक की, जो उत्तर प्रदेश के बनारस, मिर्जापुर और इलाहाबाद के अलग-अलग इलाकों में छिपे हुए थे.

विशेष टीम ने लगातार निगरानी रखते हुए आरोपियों को रतनपुर के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके खिलाफ संगठित अपराध की धाराएं भी जोड़ी हैं.

बिलासपुर पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर अपराध की छवि गढ़ने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. रील के बहाने हथियारों का प्रदर्शन कर अपराध का महिमामंडन करने वालों को जेल की राह पकड़नी पड़ेगी.