राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक कार्यलय राजनांदगांव में अनियमित वित्तीय (चिटफंड) कंपनियों पर पुलिस की कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में आयोजित की गई है.

पुलिस मुख्यालय के निर्देश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का सरंक्षण अधिनियम के प्रकरणों में विवेचना के संबंध में आयोजित कार्यशाला में चर्चा की गई.

पुलिस मुख्यालय रायपुर के निरीक्षक आर.एस. पाण्डेय के द्वारा चिटफंड के मामलों में गहन विवेचना और निवेशकों की राशि वापसी के संबंध में कार्रवाई, अभियोजना अधिकारी ओमेंन्द्र सिंह ठाकुर, नारायण कनौजे ने प्रकरणों में साक्ष्य संकलन, विवेचना वैज्ञानिक तरीके से किए जाने के लिए उपयोगी व्याख्यान दिया.

इसमें नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवागन, उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) नेहा वर्मा, जिले के थाना प्रभारियों और विवेचना अधिकारी उपस्थित हुए.

Read more – Covid Cases Cross 40,000 Mark for 3rd Consecutive Day; Kerala on High Alert