जशपुर। कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलकर फायदा उठाते आपने कई व्यापारियों को देखा होगा, दलालों को देखा होगा, लेकिन अगर पुलिस आपदा को अवसर में तब्दील करने लग जाए, तो आप क्या कहेंगे. ठीक ऐसा ही जशपुर में देखने को मिला, जहां पुलिस किस तरह आपदा को अवसर में बदल रही है. पुलिसकर्मी राहगीरों से 200-200 रुपये लेकर बॉर्डर पार करा रहे हैं, यानि अवैध वसूली कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
200 रुपये में बॉर्डर पार कर रहे पुलिसकर्मी
दरअसल, छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में बसा जशपुर जिला झारखंड सीमा से सटा हुआ है. यहां पर झारखंड से आने वाले लोगों की कोरोना जांच और ई पास समेत अन्य दस्तावेजों की जांच के लिए बेरियर लगाया गया है. इस बेरियर में पुलिस विभाग के एक सब इंस्पेक्टर समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, लेकिन यहां पर पुलिस विभाग के के एक सब इंस्पेक्टर आपदा को अवसर में बदल रहे हैं. प्रति व्यक्ति 200 रुपये की अवैध वसूली कर बॉर्डर पार करा रहे हैं.
कोरोना टेस्ट को लेकर अवैध वसूली
इस अवैध वसूली का वीडियो जारी किया गया है. पहले पुलिस विभाग का आरक्षक वैध दस्तावेजों और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की मांग करता है. फिर दस्तावेज और कोरोना रिपोर्ट नहीं होने पर कोरोना टेस्ट कराने कहता है. लोग कोरोना टेस्ट नहीं कराना चाहते, उनके लिए पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर ने एक और सुविधा प्रदान की है, जो लोग कोरोना टेस्ट नहीं कराना चाहते वो प्रति व्यक्ति 200 रुपये देकर छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकते हैं.
दरअसल, जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया था कि अन्य राज्यों से जिले में प्रवेश करने वालों को 72 घंटे पहले का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाना होगा. रिपोर्ट नहीं दिखाने पर बेरियर में ही टेस्ट कराना होगा. संबंधित व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसे तत्काल क्वॉरेंटाइन सेंटर में डाल दिया जाएगा.
इस सब परेशानियों से बचने अधिकांश लोग बिना टेस्ट कराए 200 रुपये देकर की छत्तीसगढ़ सीमा में प्रवेश कर जाते हैं. इनमें से कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं और वो लोग छत्तीसगढ़ में जाकर कई और लोगों को कोरोना संक्रमित कर सकते हैं, लेकिन इन सबसे पुलिस अधिकारियों को कोई मतलब नहीं है, उनकी जेब तो भरनी चाहिए.
देखिए वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=xiZ5Fe8IbEE
वीडियो में दिख रही महिला जशपुर की रहने वाली है और वो सुबह ही अपने पति के इलाज के लिए झारखंड गई थी, लेकिन शाम को ही वापस आने पर महिला से वसूली का खेल शुरू हो गया. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में जमकर नाराजगी है. उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं जिले के कलेक्टर ने इस मामले में एसपी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.
- read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक