
CG News : राजिम. गरियाबंद जिले के पुलिसकर्मियों को राजिम मेले और चुनाव ड्यूटी में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है. चुनौतियों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा की मौजूदगी में अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया. गरियाबंद पुलिस कप्तान ने इस महत्वपूर्ण ड्यूटी के लिए जिले के समस्त पुलिस बल और दिगर इकाई से आए पुलिस जवानों की प्रशंसा की है.

बता दें कि राजिम मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गरियाबंद पुलिस बल और दिगर इकाई से आये पुलिस बल को मिलाकर लगभग करीब 800 सुरक्षा बल ड्यूटी के लिए तैनात थे. मेला ड्यूटी के दौरान ड्यूटी के साथ ही साथ नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए भीड़ की अधिकता को देखते हुए नन्हे बच्चों के हांथों में सुरक्षा बैंड बांधा गया. जो अपने परिवार से गुम हो जाने वाले बच्चों की सुरक्षा में बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ. इसी प्रकार किसी भी व्यक्ति का मोबाइल/सामान गुम होने पर संबंधित व्यक्ति को सुपूर्द किया जाता था. प्रतिदिन मेले में आने वाले वी.आई.पी. की सुरक्षा की व्यवस्था की जाती रही है.
इसी बीच दिनांक 11 फरवरी से 23 फरवरी तक नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भी मेला में तैनात जवानों ने सुरक्षित चुनाव सम्पन्न कराया. चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों में ड्यूटी, पेट्रोलिंग ड्यूटी भी इन्ही जवानों ने किया. दोनो ड्यूटी को लगन और समझदारी के साथ सफल बनाने में प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारियों का योगदान प्रशंसनीय रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें