रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव और वैक्सीनेशन पर तेजी लाने के बजाय सरकार और विपक्ष में टकराव हो रहा है. तालमेल बनाकर जनता की सुरक्षा करने के बजाय एक दूसरे पर शब्दों के बाण छोड़े जा रहे हैं. अब राजभवन में राज्यपाल से बीजेपी की मुलाकात पर भी राजनीति हो रही है.

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने राज्यपाल से मुकालात को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि राजभवन को राजनीति का अड्डा नहीं बनाना चाहिए. राजभवन का इस्तेमाल राजनीतिक मोहरे के रूप में नहीं किया जाना चाहिए. बंगाल के राजभवन का वक्तव्य देख रहे हैं. बीजेपी को जनादेश का सम्मान करना सीखना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- राज्यपाल से मिला BJP प्रतिनिधि मंडल: पूर्व CM रमन सिंह बोले- कांग्रेस सरकार विपक्ष को कर रही अपमानित

बता दें कि सोमवार को बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की थी. इस दौरान र्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और सांसद-विधायक मौजूद थे. बीजेपी ने कोरोना से निपटने को लेकर भूपेश सरकार को फेल बताया था. सीएम भूपेश बघेल से आमने-सामने मिलकर चर्चा करने को कहा था, लेकिन सरकार ने वर्जुअल मीटिंग को कहा था. रमन सिंह ने कहा था कि कांग्रेस सरकार विपक्ष को अपमानित कर रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष के लोगों को 1 करोड़ 30 लाख वैक्सीन लगने है. इसकी कार्ययोजना क्या है ? इसका जवाब सरकार के पास नहीं है. हम जानना चाहते हैं कि वैक्सीन निर्माता कंपनियों को कितना भुगतान किया गया, ये बताने के लिए सरकार तैयार नहीं है ?

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material