मनोज यादव, कोरबा। शहर के राताखार बस्ती में रहने वाले एक कबाड़ी के पास से बड़ी संख्या में आधार कार्ड मिला है. मामले में डाक विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. विभागीय अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा जताया है.

राताखार स्थित एक कबाड़ी के पास से बड़ी संख्या में आधार कार्ड मिलने का मुद्दा शहर में सुर्खियां बटोर रहा है. कबाड़ी के पास आधार कार्ड कैसे और क्यों आया इसका पता नहीं चल सका है. इस मामले में जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार, डाक विभाग ने कबाड़ बेचा गया था. संभवत: उसी कबाड़ के साथ आधार कार्ड चले गए होंगे.

इसे भी पढ़ें : दबंग सरपंच की गुंडागर्दीः अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन तोड़ा 50-60 अटल आवास, बिना आदेश चला बुलडोजर, बेघर परिवारों ने रोते-बिलखते बताई आपबीती

इस संबंध में डाक विभाग के अधिकारियों ने माना कि लापरवाही तो हुई है. लेकिन किसने की है इस बात का पता नहीं चल सका है. अपने स्तर पर उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more : South Africa Stops Contact Tracing And Quarantine