आशुतोष तिवारी, बस्तर. पोल्ट्री फॉर्म संचालक के पैसे लेकर फरार होने वाले मुंशी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंशी ने संचालक को 9 लाख से अधिक का चूना लगाया था. हालांकि पुलिस मुंशी को गिरफ्तार कर उसके पास से 8 लाख 58 हजार रुपये बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
दरसअल 16 अप्रैल को एबी पोल्ट्री फार्म के संचालक अब्दुल्ला मेमन ने अपने कर्मचारी सब्बीर खान को 9 लाख 20 हजार रुपये अपने बैंक खाते में डालने के लिये दिया था.उक्त राशि को सब्बीर खान ने अपने संचालक के खाते में न डालकर पैसे लेकर फरार हो गया था. इस घटना की रिपोर्ट अब्दुल्ला मेमन ने सिटी कोतवाली में दर्ज करवाई थी.
इसे भी पढ़ें- सावधान! फिर डराने लगा कोरोना, तेजी से बढ़ रहे मामले, 12 राज्यों में चौथी लहर का खौफ…
वहीं आरोपी को पकड़ने थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. मामले के आरोपी सब्बीर खान की उड़ीसा जैयपुर में उपस्थिति की सूचना पर एक टीम उड़ीसा रवाना किया गया. टीम के द्वारा जयपुर में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा. आरोपी के पास से 8 लाख 58 हजार रुपये, दो नग मोबाइल और एक स्कूटी जब्त किया गया है. आरोपी एबी पोल्ट्री फार्म में पिछले पांच साल से मुंशी का काम करता था. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें