रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायपुर आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम की संयोजक प्रीति उपाध्याय ने मुलाकात कर निमंत्रण दिया. 14-15 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के डीडीयू ऑडिटोरियम में होने जा रहे इस मेगा इवेंट में फिल्म, कला और लिटरेचर के क्षेत्र की कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्यक्रम के रूपरेखा तथा आने वाले अतिथियों की जानकारी विशेष रुचि के साथ ली. इसके साथ ही प्रीति उपाध्याय ने उन्हें जानकारी दी कि, इस कार्यक्रम में अंग्रेजी के प्रसिद्ध नॉवलिस्ट चेतन भगत के सेशन के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. वहीं भिलाई में जन्मे और पले बढ़े प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग बासु छत्तीसगढ़ के युवा फिल्मकारों से एक सेशन में बातचीत करेंगे.

प्रीति उपाध्याय ने बताया कि, छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग तथा टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से होने जा रहे इस कार्यक्रम में आर्ट,लिटरेचर और फ़िल्म को एक ही मंच पर लाकर इस तरह का मेगा इवेंट देश में पहली बार आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के कई मंत्री तथा गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निमंत्रण दिए जाने तथा कार्यक्रम की रूपरेखा बताए जाने के दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मनोज वर्मा, कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला तथा समाज सेवी रश्मि जैन विशेष रूप से उपस्थित थे. दो दिवसीय मेगा इवेंट का डिजिटल मीडिया पार्टनर lalluram.com है.