रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. कार्यक्रम में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
राष्ट्रपति मुर्मू बिलासपुर के लिए राजभवन से 9 बजे रवाना होंगी. राष्ट्रपति सुबह 10 बजे बिलासपुर पहुंचेंगी और एक बजे वापस हो जाएंगी. मां महामाया के दर्शन करने राष्ट्रपति बाय रोड रतनपुर जाएंगी. उसके बाद गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इस दौरान कोनी-रतनपुर रास्ता करीब चार घंटे के लिए बंद रहेगा. सकरी और पेंड्रीडीह बाइपास से गाड़ियां डायवर्ट की जाएंगी. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के लिए 1200 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें