दिलशाद अहमद, सूरजपुर ब्रेकिंग. राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति आज अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. राज्यपाल रमेन डेका सरगुजा से मैनपाट के लिए रवाना हुए. इसी दौरान पंडो जनजाती उनके रास्ते NH43 पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं. वे सड़क किनारे तख्तियां लेकर खड़े हैं.

पंडो जनजाति क्यों कर रहे प्रदर्शन ?

दरअसल, पंडो जनजाति के लोग भारत पेट्रोलियम को जमीन लीज पर दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि भूमी को लीज पर न दी जाए.