सुप्रिया पांडे,रायपुर। देशभर में आज से तीसरे चरण में वैक्सीन लगाए जाने की शुरूआत हो चुकी है. सोमवार सुबह पीएम मोदी ने भी वैक्सीन लगवाया और जनता से भी वैक्सीन लगाने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोवैक्सीन लगवाई है, जिस वैक्सीन को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हमेशा से ही यह कहते रहे है कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में प्रदेशवासियों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि एक बार तीसरे ट्रायल की रिपोर्ट आ जाएगी, तो मैं स्वयं को-वैक्सीन लगवा लूंगा. भले ही प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवा लिया ये उनकी इच्छा है. कोवैक्सीन भी इसी शर्त पर आई थी कि जो वैक्सीन लगाना चाहते है वे ट्रायल के रूप में हिस्सेदार बने. उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब तीसरे ट्रायल का डाटा हमारे पास आए और सरकार कहे कि अब इसे लगवा लीजिए.

तीसरे चरण के वैक्सीन लगाए जाने को लेकर मंत्री ने कहा कि 2011 की जनगणना के आधार पर प्रदेश में तीन करोड़ की आबादी में 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगना है. निजी क्षेत्र में अधिकतम 250 रूपए खर्च करके वैक्सीन लगाया जाएगा. यदि आप पैसे नहीं खर्च कर सकते तो प्रशासन की ओर से नि:शुल्क वैक्सीन की पूरी व्यवस्था है. सरकारी अमले के माध्यम से 1 महीने में भी टारगेट पूरा किया जा सकता है.