रायपुर। जाति, धर्म और भाषा के नाम पर समाज में बढ़ती नफरत के बीच छत्तीसगढ़ से इंसानियत और भाईचारे की एक मिसाल सामने आई है. रायपुर सिटी कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक यूसुफ खान ने समय पर रक्तदान कर एक गंभीर रूप से घायल हिंदू युवक की जान बचाई.


जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर निवासी युवक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालत नाजुक होने पर उसे रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों को उसका पैर काटना पड़ा. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण इलाज के दौरान युवक को तत्काल रक्त की आवश्यकता पड़ी.
यह सूचना जैसे ही प्रधान आरक्षक यूसुफ खान को मिली, वे बिना देर किए दोपहर करीब एक बजे एमएमआई अस्पताल पहुंचे और युवक की जान बचाने के लिए रक्तदान किया. समय पर मिले रक्त से युवक की हालत स्थिर हो सकी.
प्रधान आरक्षक यूसुफ खान के इस कदम की हर ओर सराहना हो रही है. उन्होंने जाति और धर्म से ऊपर उठकर न सिर्फ पुलिस की जनसेवा और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


