सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले के रघुनाथनगर सरकारी अस्पताल से एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी तलाश में बलंगी चौकी व रघुनाथनगर थाना की पुलिस जुटी रही. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बलंगी चौकी में 24 वर्षीय शाहिद के विरुद्ध धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी शाहिद की गिरफ्तारी आज ही पुलिस ने ग्राम केनवारी से की थी. वहीं पुलिस आरोपी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल रघुनाथनगर लेकर पहुंची थी. जहां से आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया.

इसे भी पढ़े-बड़ी खबर : नवोदय विद्यालय के 11 छात्र मिले कोरोना पॉजिटव, पालकों में मचा हड़कंप

पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी की सूचना मिलते ही रघुनाथ नगर थाना व चौकी की पुलिस तलाश में जुट गई थी. इसी दरमियान बिहारपुर की ओर जाते समय शंकरपुर ग्राम में आरोपी को पकड़ लिया गया.

इस संबंध में थाना प्रभारी रघुनाथनगर कृष्णा पाटिल ने बताया कि तीन दिन पूर्व आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 का मामला दर्ज किया गया था. आरोपी ग्राम पंचायत हरिगांव पंचायत का रहने वाला है. वहीं उसकी गिरफ्तारी कल की गई थी. आज 3 जवान व एक एएसआई के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए रघुनाथनगर हॉस्पिटल लाया गया था. इसी बीच जवानों को चकमा देकर वह भाग निकला लेकिन घटना के कुछ ही देर बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है और जेल दाखिल करा दिया गया है.

इसे भी पढ़े- नौकरी वाले विज्ञापन के फेर में फंसी महिला, इस तरह खाते से उड़ा दिए 1.90 लाख, ऐसे बचे ऑनलाइन ठगी से…..