संजय मानिकपुरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के उपजेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जेल में बंद पाक्सो एक्ट (376) के विचाराधीन बंदी ने तारपीन तेल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, उपजेल में बंद मौलिखार महासमुंद जिला निवासी लक्ष्मण कुमार ने तारपीन तेल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया. आत्महत्या के कोशिश किए जाने की जेल प्रबंधन को भनक लगी तो उसे जेल के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. जहां से उसे सारंगढ़ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल पीड़ित की स्थिति में सुधार है. बताया जा रहा है कि बंदी को सारंगढ़ जेल से रायगढ़ जेल सिप्टिंग किया जा रहा था. जिसको लेकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया है. पिछले 16 माह से युवक 376 व पाक्सो के आरोप में बंद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक