रमेश सिन्हा, पिथौरा। आबकारी एक्ट में जिला जेल में बंद निरुद्ध बंदी की संदिग्ध मौत पर आबकारी विभाग ने आबकारी उप निरीक्षक सहित 4 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. परिजनों की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश के बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है.
आबकारी विभाग ने 6 व 7 जून की दरमियानी रात सरायपाली थाना अंतर्गत बिछिया निवासी हेमसागर महिलांग के घर दबिश देकर 17 लीटर महुआ शराब के साथ जब्त करने के साथ 400 किलो महुवा लहान भी बरामद किया था. मामले में हेमसागर को गैरजमानती धारा के तहत जिला जेल भेजा गया था. इसके बाद जिला जेल से स्वास्थ्य खराब होना बताकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी.
हेमसागर की मौत पर उसके परिजनों के साथ सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ ने सरायपाली और जिला स्तर में धरना-प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. आरोप लगाया गया कि मृतक से मारपीट करते हुए आबकारी विभाग के कर्मियों ने 40 हजार रुपए की अवैध उगाही की है. सतनामी समाज ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के शर्त पर ही हेमसागर महिलांगे के पार्थिव शरीर को घर ले गए थे.
मामले में कलेक्टर के निर्देश के बाद आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने वाहन चालक प्रकाश बंजारे और सुरक्षा गार्ड सूरज भारद्वाज और रोहित साहू को सेवा से पृथक करने के साथ, वाहन चालक गंगा राम ठाकुर को निलंबित करते हुए आबकारी उप निरीक्षक उत्तम बुद्ध के खिलाफ भी अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें