सुशील सलाम, कांकेर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवंबर से आरम्भ हुई है. खरीदी का दौर जारी है लेकिन धान का उठाव नहीं होने से किसान बेहद परेशान हैं. उठाव नहीं होने के कारण किसानों के धान बिक नहीं पा रहे हैं.
कांकेर के नक्सल प्रभावित पीढ़ापाल इलाके में 13 गांव के लगभग 540 किसान पंजीकृत हैं. जिनमें से अब तक 133 किसान ही अपनी उपज बेच पाए है. अभी भी 407 किसान धान बेचने से वंचित हैं. खरीदी का लक्ष्य 23 हजार क्विंटल रखा गया है. लेकिन इस खरीदी केंद्र में केवल 6 हजार क्विंटल ही धान की खरीदी हो पाई है. अब धान रखने की जगह भी नहीं बची है. अगर यही स्थिति रही और धान का उठाव नहीं हुआ तो बहुत से किसान अपनी मेहनत की उपज बेचने से वंचित रह जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक