रायपुर. अयोध्या में हो रहे श्री राम लल्ला के मंदिर निर्माण के लिए बनाये गए ट्रस्ट के द्वारा भूमि क्रय में भ्रष्टाचार की खबरे सामने आने के बाद आज VIP रोड स्थित राम मंदिर में प्रोफेशनल कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई ने पूजा अर्चना कर भ्रष्टाचारिओ को सद्बुद्धि प्रदान करने की भगवान राम से प्राथना की.

 पूजा के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने बताया कि ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए चंदा का दुरुपयोग कर उनकी आस्था को ठेस पहुंचाया है, छत्तीसगढ़ से भी 16 करोड़ रु चंदा ट्रस्ट को गया है और भगवान के नाम पे भ्रष्टाचार करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत सरकार को इस मुद्दे में जांच कर जनता को न्याय दिलाना चाहिए.

श्री राम मंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट के लिए 2 करोड रुपए में एक जमीन की शाम 7:00 बजे लिखा पढ़ी होती है और 7:15 बजे ट्रस्ट द्वारा वहीं जमीन 18 करोड़ में खरीदी जाती है.

मीडिया से बात करते हुए विवेक अग्रवाल ने बताया कि “पूजा के बाद प्रोफेशनल कांग्रेस के सदस्य, जो भाजपा नेता भ्रस्टाचारिओ को संरक्षण दे रहे है उन्हें श्री राम मंदिर का प्रसाद भेज उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए प्राथना करेंगे”

लोगों की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के इस ट्रस्ट का गठन देश की सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से किया गया जब यह घोटाला और इसके तथ्य सामने आए तो देश वासियों की ओर से हमारा सवाल यह है कि क्या भगवान श्रीराम की आस्था का सौदा करने वालों वाले पापियों को मोदी जी का संरक्षण प्राप्त है हमारी यह मांग है कि प्रधानमंत्री उपरोक्त सवालों का देश को जवाब दें तथा देश के मुख्य न्यायाधीश व सुप्रीम कोर्ट पूरे मामले को संज्ञान में लेकर सुप्रीम कोर्ट मॉनिटर्ड जांच करवाए इसके साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट निर्माण मंदिर निर्माण के चंदे के रूप में सारी प्राप्त राशि व खर्च का सुप्रीम कोर्ट के तत्वधान में ऑडिट करवाएं तथा मंदिर निर्माण के लिए चंदे से खरीदी गई सारी जमीन की कीमत के आकलन के बारे में भी जांच करें तथा सुप्रीम कोर्ट सब देशवासियों का भक्त जनों के समक्ष का ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करें

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, प्रदेश वरिष्ठ नेता मुकेश चंद्राकर, विवेक अग्रवाल , मीडिया कोऑर्डिनेटर दीप सारस्वत, फाइनेंस कोऑर्डिनेटर रवि ग्वालानी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव हीरा नगारची, अभिषेक अग्रवाल, सत्यप्रकाश, टोमेश साहू, चेतन यादव, भरत छुरा एवं अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे.