रायपुर। केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम उत्पादों सहित खाद्य सामाग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. महंगाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस सड़क पर उतर आई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जनता से आह्वान किया है. सभी 18 जून को दोपहर 12 बजे 5 मिनट के लिए जहां हैं वहीं थम जाएं.
मोदी सरकार की गलत नीतियों का करें विरोध- कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेसजनों से भी आह्वान किया कि वे सब अपने क्षेत्रों में इस सांकेतिक चक्का जाम को सफल बनाने जुट जाएं. चक्काजाम कर मंहगाई का विरोध करें. महंगाई के खिलाफ केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें.
18 जून को सांकेतिक चक्काजाम
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि महंगाई के कारण जनता परेशान हो चुकी है. कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे आंदोलनों का लोग स्वफूर्त समर्थन कर रहे हैं. 18 जून को होने वाले सांकेतिक चक्काजाम में भी लोग 5 मिनट तक अपने वाहनों को रोक कर बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे.
बता दें कि देशभर में पेट्रोल, तेल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कोंडागांव में महंगाई का विरोध करने ऑटो से गांव-गांव पहुंचे. केंद सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन-जन पहुंचाया. रायपुर में संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने बाइक घसीटकर महंगाई का विरोध जताया.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक