सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर।  सूरजपुर जिले की सीमा पर स्थित एसईसीएल के महान तीन खदान के विरोध में आज संसदीय सचिव और सामरी विधायक चिंतामणि महाराज धरने पर बैठ गए. सैकड़ों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ करीब 3 घंटे तक उन्होंने खदान की गेट के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया.

दरअसल, एसईसीएल 3 खदान द्वारा लंबे समय से ग्रामीणों के हित में कोई भी विकास मूलक कार्य नहीं किया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों द्वारा लगातार विकास की मांग किए जाने के बाद भी उनकी जब मांगे पूरी नहीं हुई, तो संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के नेतृत्व में उन्होंने आज धरना प्रदर्शन किया.

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि महान खदान हमारे क्षेत्र में सिर्फ नाम का है. आज धरने के बाद यदि यहां के लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी नहीं सुधरेंगे तो आगे भी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.

इस दौरान एसईसीएल के कर्मचारियों को संसदीय सचिव ने फटकार भी लगाई. कर्मचारियों का कहना था कि लगातार वह ग्रामीणों के हित में विकास के कार्य कर रहे हैं. इस धरना प्रदर्शन में 3 से 4 ग्राम पंचायत के ग्रामीण सरपंच के नेतृत्व में पहुंचे हुए थे.

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus