रायगढ़. कई ट्रेनें रद्द होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. इसके विरोध में ओडिशा के ब्रजराजनगर में स्थानीय लोगों ने ट्रेन को स्टेशन पर रोककर प्रदर्शन किया. रेलवे ट्रेक पर बैठकर स्टाॅपेज की मांग भी की. इस प्रदर्शन के कारण कई यात्री ट्रेनें और मालगाड़ियां प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को भी परेशानी हो रही.

प्रदर्शनकारी गुरुवार सुबह करीब 6 बजे से स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं. आंदोलन की वजह से सुबह 6.10 बजे के बाद चलने वाली एक दर्जन ट्रेनों को जहां थी वहीं रोक दिया गया. कुछ ट्रेनें रायपुर, रायगढ़ और ओडिशा में रुकी हुई हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. जबकि कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.


बैठक में नहीं बनी बात तो प्रदर्शन का लिया फैसला
रेलवे अधिकारियों ने पहले ही कोरोना के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. इसके चलते कई स्थानीय लोग विरोध करने को मजबूर हुए हैं. बुधवार शाम को नगर परिषद कार्यालय में आपात बैठक बुलाई गई थी, जिसमें रेलवे अधिकारी, प्रदर्शनकारी और पुलिस शामिल थे, लेकिन बात नहीं बनी. इसके चलते कई स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं.


इन ट्रेनों को रद्द किया गया
झारसुगड़ा-गोंदिया जीडी पैसेंजर, भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस, रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर

इन ट्रेनों के रूट बदले गए
हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा के पास ईब से डायवर्ट किया गया. यह ट्रेन रायपुर-टिटलागढ़ रूट से चलाई जा रही है. पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को झारसुगड़ा, टिटलागढ़, रायपुर, नागपुर रूट पर डायवर्ट किया गया है.

इधर बिलासपुर स्टेशन में हुआ हंगामा

ब्रजराजनगर में स्थानीय लोगों ने ट्रेन को स्टेशन पर रोककर प्रदर्शन किया. जिससे कई ट्रेनों को बिलासपुर स्टेशन में ही रोक दिया गया, जिससे यात्री करीब 6 घंटे से परेशान होते रहे. इस दौरान यात्रियों ने स्टेशन में हंगामा भी किया.