अंबिकापुर। सरगुजा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य अमला कोरोना को मात देने में लगा हुआ है. बावजूद इसके कोरोना मरीजों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में जन अधिकार परिषद ने सरकार से कई मांग की है, जिसमें डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ, तकनीकी कर्मचारियों और स्वास्थ्यकर्मियों की तत्काल सेवा के लिए भर्ती करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ : ऑक्सीजन की किल्लत से वेंटिलेटर पर आए उद्योग, उत्पादन ठप्प होने के हालात, तीन लाख श्रमिकों के सामने गहरा सकता है रोजगार का संकट

जन अधिकार परिषद के सदस्यों ने कहा कि पिछले 5 दिनों में औसत 500 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सूची देखी गई है. कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर से भविष्य का आकलन करें, तो अभी तक 500 कोरोना पॉजिटिव में से लगभग 85% मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं. जबकि 13% संक्रमितों को अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की जरूरत होती है. वह इलाज कराकर स्वस्थ हो रहे हैं.

इसे बी पढ़ें: गिनती की सांसें: कहां गायब हो गया ऑक्सीजन टैंकर, सांसें गिन रहे कोरोना मरीज…

50 वेंटिलेटर की आवश्यकता

उन्होंने कहा कि बाकि 2% संक्रमित 10 लोगों को अति गंभीर संक्रमण के कारण (वेंटिलेटर बेड) आईसीयू में चिकित्सा की जरूरत होती है. इस प्रकार अति गंभीर संक्रमित व्यक्तियों को लगभग 10 वेंटिलेटर की आवश्यकता होगी. अगर संक्रमित व्यक्तियों की वृद्धि दर पिछले 5 दिनों की तरह होती ही रही तो अति गंभीर प्रकृति के मरीजों की संख्या 5 दिनों में 50 हो जाएगी. तब 50 वेंटिलेटर की आकस्मिक आवश्यकता होगी.

इसे भी पढ़ें: ‘आफत’ बनी भारी बारिश और रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी, चारों ओर बिछी बर्फ की चादर…

100 ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता

इन सब बातों का आकलन कर हमें इसकी पूर्व तैयारी कर लेनी चाहिए अभी भी समय है. मेडिकल कालेज में18 वेंटिलेटर मात्र हैं.
कम से कम सरगुजा में 50 वेंटिलेटर, 20 बाईपेप, 5 हाईफ्लो नेजलकेन्यूला, 100 ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता तो प्राथमिकता के आधार पर होनी ही चाहिए.

इसे भी पढ़ें: केंद्र की दर पर राज्यों को भी टीका उपलब्ध कराएं, मुख्यमंत्री बघेल ने समीक्षा बैठक में पीएम मोदी से किया अनुरोध

भयंकर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी

साथ ही साथ चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकी कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की तत्काल सेवा के लिए भर्ती करनी चाहिए.
स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर करने ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसीविर, फेबिफलू और अन्य आवश्यक दवाओं की पर्याप्त मांग आंकलन कर भंडारण सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में अति भयंकर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पूरी तरह से हो.

कोरोना संक्रमण के दौरान इनकी आवश्यकता

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अति आवश्यक सेवाओं जैसे पानी, बिजली ,स्वच्छता,परिवहन और दैनिक मूलभूत जीवन उपयोगी वस्तुओं की उपलब्धता के साथ ही अन्य दवा जो कोरोना संक्रमण के दौरान लेने की आवश्यकता होती है. उपलब्धता बनाए रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार से मांग

वर्तमान भयंकर विपदा के समय खाद्यान, जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन के मूल्यों और कालाबाजारी पर नियंत्रण के लिए कठोर कानूनी कार्रवाई के साथ रोकथाम के समस्त उपाय भी करना चाहिए. जन अधिकार परिषद ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार से मांग की है. ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाया जा सकेगा.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें