पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर सरपंच ने पंच की चप्पलों से सरेआम पिटाई कर दी. उन्होंने मुरम की जगह मिट्टी डालने का विरोध किया था. इतने में सरपंच आग बबूला हो गया. पीड़ित पंच ने सरपंच के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

घटना 23 जून की शाम 4 बजे की है, जब देवभोग ब्लॉक के दरलीपारा पंचायत के पंच जयलाल ध्रुव ने स्कूल मैदान में मुरमीकरण के नाम से हो रहे गड़बड़ी का विरोध करने पहुंच गया. जयलाल ने बताया कि सरपंच जलधर नागेश द्वारा खड़ा होकर काम कराया जा रहा था. मुरम के बजाए मिट्टी डालने का विरोध किया तो सरपंच ने उसे जाती सूचक गाली देकर चप्पलों से तब तक पिटाई करता रहा, जब तक उसे छुड़ाया नहीं गया.

पीड़ित ने कहा कि उसी दिन ही मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था, पर सरपंच द्वारा दोबारा गलती नहीं करने की बात कही गई तो आपसी समझौता कर लिया गया था. लेकिन सरपंच व उसके समर्थक पिटाई की वीडियो वायरल कर लगातार उसे अपमानित कर रहे थे, इसलिए पीड़ित आज दोबारा थाना पहुंच कर मामले में उचित कार्यवाही व सरपंच को पद से बर्खास्त करने की मांग किया है.

मामले में थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने कहा कि लिखित आवेदन पर आरोपी सरपंच के खिलाफ मारपीट व एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया है.

गड़बड़ी को लेकर साल भर से लामबद्ध है पंच

वर्ष 2020 से पंचायत द्वारा सड़क मुरमीकरण, क्वारंटाइन सेंटर के नाम पर 2 लाख से ज्यादा की गड़बड़ी, बगैर प्रस्ताव के 3 लाख रुपये के सोलर लाइट, धुपकोट सीसी सड़क में गड़बड़ी समेत अनेक बिन्दुओं पर जिला पंचायत तक बार बार शिकायत किया गया. फरवरी 2021 में जिला पंचायत को किये गए शिकायत में कार्यवाही नही होने पर 7 पंचों द्वारा इस्तीफा भी देने की चेतावनी दिया गया. मामले की जांच हुई पर कुछ पंच जांच से संतुष्ट नहीं है.

मामले में जनपद सीईओ एम एल मंडावी ने कहा कि शिकायत की जांच हो चुकी थी. दोबारा क्या मामला हुआ, उसकी जानकारी जनपद को नहीं दी गई है. कोई गड़बड़ी हुई है तो विधिवत कार्यवाही की जाएगी.

सरपंच की सफाई, मुझे पहले पीटा गया

पूरे मामले सरपंच जलधर नागेश ने कहा कि मुझे पहले मारा गया था, फिर दोबारा जयलाल शराब पीकर आया और झगड़ने लगा. पहले उसने मां की गाली दिया, हमला करने की कोशिश की, तब जाकर मैंने पीट दिया, जिस स्कूल मैदान में मुरम डालना है वह गहरा है, इसलिए मिट्टी डाला जा रहा था.

Read more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’