सत्यपाल राजपूत, रायपुर. पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में विभागीय संचालक सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री साहू ने अधिकारियों को हर माह समीक्षा करने निर्देश का दिए. साथ ही थर्ड पार्टी से गुणवत्ता जांच कराने की बात कही है.

मंत्री साहू ने कहा कि आज विभाग 22 विकास कार्यों की समीक्षा की गई. विकास कार्य में गुणवत्ता में निगरानी के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है कि विभागीय जांच के साथ थर्ड पार्टी से गुणवत्ता की जांच कराई जाए. यहां थर्ड पार्टी का सेंस विभागीय अलग से टीम बनाकर गुणवत्ता जांच कराई जाए, ताकि कहीं भी गुणवत्ता से समझौता न हो. कुछ जगह ऐसा किया गया है उसका रिजल्ट अच्छा रहा है. साथ में पदोन्नति को लेकर चर्चा हुई है.

वहीं भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा की गई है कि सभी टेंडर में बेरोजगार इंजीनियरों को शामिल किया जा रहा है. अब तक 9 सौ इंजीनियरों को अलग-अलग टेंडर में तैनात कर दिया गया है और 3 हजार आवेदन और मिल चुके हैं. इसके निराकरण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र के तमाम कार्यों का माह के अंत में समीक्षा करें उसके बाद राज्य स्तरीय समीक्षा में शामिल हो.