रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले के राशन विक्रेता को राशन वितरण करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ई-पॉस मशीन और तौल कांटा में खराबी आने के साथ ही सर्वर डाउन की समस्या से राशन दुकानों में कार्डधारियों को राशन वितरण करने में दिक्कत हो रही है. आलम यह है कि, दिन भर में मुश्किल से दर्जन भर लोगों को ही राशन वितरण हो पा रहा है, यही वजह है कि परेशान राशन विक्रेता संघ के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर परेशानियों से अवगत कराते हुए उपकरणों में आई खराबी को दूर करने एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की गई है.

राशन विक्रेता संघ के द्वारा कलेक्टर राहुल देव को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि, राशन वितरण के लिए शासन से प्रदान किए गए ई-पॉस मशीन और तौल कांटा पूरी तरह गुणवत्ता विहीन है, जिससे जिले भर में राशन वितरण करने में काफी असुविधा हो रही है. इसके साथ ही सर्वर डाउन रहने की वजह सभी खाद्यान्न वितरण कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है. इस स्थिति में आए दिन दुकान संचालक और हितग्राहियों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो रही है.

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि, शासन द्वारा जो तौल कांटा मशीन दिया गया है, उसमें वजन कम ज्यादा बताने लगता है. जबकि ई-पॉस मशीन में ग्रामीण क्षेत्र में सर्वर की बहुत ज्यादा समस्या बनी रहती है. यही वजह है कि राशन विक्रेता संघ के द्वारा तौल कांटा मशीन बदलने और वेट मशीन में सुधार करने के अलावा सर्वर की समस्या को दूर करने की मांग कलेक्टर राहुल देव से की गई है.

इधर इस मामले में जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र कुमार बग्गा का कहना है कि, राशन विक्रेता संघ के द्वारा जिन समस्याओं का जिक्र करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है, उसे शासन स्तर पर विभागीय उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है. शीघ्र ही समस्याओं को दूर कर राशन वितरण में आ रही दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक