CG News: रायपुर. आयकर अन्वेषण की टीम ने राइस मिलर्स, कमीशन एजेंट्स-ब्रोकर्स के ठिकानों पर मिले कैश में से करीब 7 से 8 करोड़ रुपए कैश सीज कर लिया है. राजधानी सहित राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग और तिल्दा के सभी ठिकानों पर आयकर जांच दूसरे दिन भी जारी रही.]


गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा (आंध्रप्रदेश) में भी आयकर अफसर जांच में जुटे रहे. आयकर अन्वेषण छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के दो राइस मिलर्स, राइस एक्सपोर्टर्स कारोबारी समूह के साथ ही अनाज व्यवसाय से जुड़े कमीशन एजेंट्स, राइस ब्रोकर्स के 25 ठिकानों पर की जा रही जांच दूसरे दिन भी जारी रही. सभी ठिकानों से मिले अहम दस्तावेज से कच्चे में कारोबार और कैश में व्यवसाय किए जाने के ढेरों दस्तावेज मिले हैं. बुधवार सुबह शुरू की गई राइस मिल परिसर, आवासीय ठिकानों और कार्यालयों में मिले कैश में से 7 से 8 करोड़ रुपए कैश सीज कर लिए गए हैं.
गोंदिया-काकीनाड़ा में भी कार्रवाई जारी
राइस मिलर्स और राइस ब्रोकर्स से संबंधित राज्य के बाहर गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा में की जा रही जांच भी गुरूवार को जारी रही. गोंदिया में कमीशन एजेंट-ब्रोकर्स के एंगल और काकीनाड़ा में राइस एक्सपोर्ट किए जाने संबंधी दस्तावेज की छानबीन की जा रही है. मिले दस्तावेज के आधार पर वहां मौजूद संचालक अथवा कंपनी के स्टाफ का बयान लिया जा रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- यूपी के इस गांव ग्राम हाम स्टे के क्षेत्र में किया सराहनीय काम, दिल्ली में मिला ICRT Award-2025, योगी के मंत्री ने कहा ये पर्यटन विभाग के प्रयासों का परिणाम
- बड़ी खबर : हड़ताल पर अड़े NHM कर्मचारियों के लिए सरकार का कड़ा निर्देश, काम पर नहीं लौटे तो होंगे बर्खास्त, नए सिरे से खाली पदों पर होगी भर्ती
- अपने ही कार्यकर्ताओं के निशाने पर जीतू पटवारी! दिग्गज नेता ने कहा- चुनाव में दूसरा उम्मीदवार नहीं मिलता तो हमें उतार देते थे
- Kitchen Tips: इस तरह से करें लकड़ी के चकला-बेलन की सफाई, ताकि वह जल्दी न हो खराब
- दूरदर्शन का 66वां स्थापना दिवस : सीएम साय ने कहा – दूरदर्शन ने समाज को वैचारिक रूप से समृद्ध करने और संस्कारों को संवारने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका