शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के गोलबाजार थाना इलाके में भिखारी बनकर महिला को कागज का बंडल थमाकर लाखों के जेवर की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस आरोपियों के पास से जेवर बरामद नहीं कर पाई है. पूछताछ में पता चला है कि ठगों ने महिला के जेवर को दिल्ली में ही किसी के पास बेच दिया है.
25 जनवरी को हुई थी ठगी
पूरे मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले ने बताया कि 25 जनवरी को थाना गोलबाजार क्षेत्र में प्रेमलता अग्रवाल के साथ ठगी हुई थी. 2 शातिर ठगों ने महिला को बहला फुसलाकर कर पैसानुमा कागज का बंडल देकर उसके बदले करीब 6 लाख रुपए की कीमत जेवर ले उड़े थे. महिला की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना गोलबाजार और साइबर की टीम ने मिलकर मामले की विवेचना कर रही थी.
इसे भी पढ़ें- ठगी का नया तरीका: भिखारी बनकर आए युवक ने महिला से ठग लिए लाखों के जेवरात, इधर खाते से निकाले 2 लाख रुपए, देखें CCTV VIDEO
दिल्ली से दो ठग गिरफ्तार
मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम को कुछ सबूत मिले, जिसके बाद आधार पर टीम को दिल्ली रवाना किया गया. टीम ने दिल्ली में एक हफ्ते का कैम्प कर अज्ञात आरोपियों का लोकेशन ट्रैश किया. उसी आधार आरोपी गोपाल सोलंकी (23 वर्ष) और राहुल परमार (22 वर्ष) को दिल्ली के राडार पार्क स्थित सोम बाजार से पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी गोपाल सोलंकी उर्फ कुणाल बार-बार अपना बयान बदल रहा था और किसी भी प्रकार की घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था. जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी राहुल परमार के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- भिखारी बनकर महिला से ठगी मामला, दो आरोपी यहां से गिरफ्तार, इस तरह दिया था घटना को अंजाम…
होटल में ठहरे थे ठग
पूछताछ में ये भी पता चला कि दोनों ही आरोपी आपस में रिश्तेदार है. ये लोग दिल्ली के ही रहने वाले है, लेकिन पिछले कुछ समय से इसी तरह की घटना को अंजाम देने की नीयत से रायपुर आए हुए थे. आरोपियों ने अपने ही आईडी कार्ड से रायपुर स्टेशन रोड में निजी होटल लिया था. पुलिस ने दोनों आरोपी के कब्जे से 2 नग मोबाइल फोन बरामद किया है, लेकिन ठगी की गई जेवर नहीं मिला है. क्योंकि आरोपियों ने महिला के जेवर को दिल्ली में ही बेच दिया है.