हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित कपड़े की दुकान से एक लाख रुपए की चोरी हुई है. यह चोरी कोई और नहीं बल्की दुकान के ही कर्मचारी ने की है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कर्मचारी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. इसे भी पढ़ें- लापरवाही! निर्माणाधीन प्रवेश द्वार का छज्जा गिरने से 5 मजदूर घायल, ठेकेदार फरार
ओडिशा का रहने वाला है कर्मचारी
देवेंद्र नगर थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि इंदिरा गांधी व्यावसायिक परिसर में गोपाल दास गजवानी की गोपाल हिजियारी नाम से रेडीमेड कपड़े की दुकान है. इस दुकान में ओडिशा का रहने वाला महेंद्र नाम का युवक काम करता था. 13 फरवरी को दुकान के कैश काउंटर में रखे एक लाख रुपए चोरी कर भाग गया है. दूसरे दिन दुकान मालिक, जब शॉप पर आया, तब उसे इसकी जानकारी हुई.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
कपड़ा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद कर्मचारी आरोपी फरार है. दुकान मालिक की शिकायत के बाद पुलिस देवेंद्र नगर थाने में केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.