शिवम् मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार की रात पुलिस ने उरकुरा स्थित गोडाऊन में दबिश देकर 550 पेटी अवैध शराब जब्त किया था. इस मामले में पहली बार आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने शराब पकड़ने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों को अटैच कर दिया है.
आबकारी विभाग ने लापरवाही बरतने वाले 2 आबकारी अधिकारियों को अटैच कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 9 मार्च की रात मिले अवैध शराब मामले के प्रकरण में खमतराई इलाके के प्रभारी आबकारी अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद विभाग ने खमतराई सर्किल की प्रभारी महिला सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीप मसीह और सर्किल में पदस्थ आबकारी उप निरीक्षक अनिल मित्तल को जिले से हटाकर संभागीय उड़नदस्ता रायपुर संभाग एवं राज्य स्तरीय उड़नदस्ता रायपुर में संलग्न (अटैच) कर दिया है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अलग से आगामी विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: देर रात पकड़ी 500 पेटी अंग्रेजी शराब, झारखंड-ओडिशा से लाई गई थी शराब, एक आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी तिल्दा निवासी हेमंत दास दखानी ने पूछताछ में शराब तस्करी में कई आबकारी अधिकारियों के शामिल होने और अधिकारियों से सहयोग मिलने का खुलासा किया था. अब आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से ये पता चल रहा है कि मामले में किसी की भी संलिप्तता पाई गई है, तो विभाग उसे नहीं छोड़ने वाला है. हालांकि पुलिस ने मीडिया में नामों का खुलासा नहीं किया है.
आरोपी हेमंत दास दक्खानी ने पूछताछ में बताया कि तीन राज्यों से बुलवाई अवैध शराब का कुछ हिस्सा अरूणाचल प्रदेश और कुछ हिस्सा तिल्दा में खपाने की तैयारी थी. जानकारों की माने तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के बिना मिलीभगत के अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप राज्य में आना संभव नहीं है. फिलहाल आबकारी विभाग ने पहली बार कार्रवाई करते हुए एक एएसआई और एक एसआई स्तर के अधिकारी पर अटैच की कार्रवाई की है.
ये है पूरा मामला
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मार्च को उरकुरा थाना खमतराई क्षेत्र में आरोपी हेमन दास दक्खानी (43 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी किराए के मकान में शराब का अवैध रूप से भंडारण कर रखा था. जहां से शराब ब्लूस्टार डिलक्स व्हिस्की 200 पेटी, कैप्टन ब्लू रिजर्व व्हिस्की अंग्रेजी शराब 72 पेटी, ब्लूस्टार डिलक्स व्हिस्की 10 सफेद प्लास्टिक बोरी में, कैप्टन ब्लू रिजर्व व्हिस्की 5 प्लास्टिक सफेद बोरी में और रॉयल डिलक्स अंग्रेजी शराब 5 प्लास्टिक बोरी बरामद किया गया. जिसकी कीमत लगभग 38 लाख 23 हजार 920 रूपए है. आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.