हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर में ऑटो की आड़ में मेहबूब चोर गिरोह लंबे समय से सक्रिय था. जिसका जीआरपी पुलिस ने आज भंड़ाफोड़ किया है. जीआरपी पुलिस ने अंतर्राज्यीय मेहबूब चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की रकम और सोने-चांदी के जेवरात बरामद की गई है.
ऑटो से गायब हुआ था सोना-चांदी
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला 26 जनवरी का है. खरसिया निवासी अर्चना मिश्रा जनशताब्दी एक्सप्रेस में खरसिया से सफर कर रायपुर के लिए आई थी. रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरकर वो ऑटो से पैराडाइज होटल जा रही थी. इसी दौरान ऑटो के बीच में ट्रॉली बैग रखा हुआ था. जिसमें रखे एक छोटा से पर्स में रखे 10 हजार रुपए नगद और 2 लाख 30 हजार कीमती सोने-चांदी का जेवरात चोरी हो गया.
CCTV की मदद से हुआ मेहबूब का खुलासा
चोरी की घटना के बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत रायपुर जीआरपी में दर्ज कराई. जीआरपी ने केस दर्जकर जांच कर रही थी. तभी सीसीटीवी फोटोज की मदद से महिला जिस ऑटो में बैठी थी उसका नबंर निकाला गया. ऑटो नंबर के जरिए जीआरपी ने ड्राइवर इमरानउद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ. पहले तो उसने घुमराह किया, फिर चोरी करना कबूल कर लिया.
मेहबूब चोर गिरोह से जुड़ा है आरोपी
जीआरपी के मुताबिक आरोपी इमरानउद्दीन मूल रूप से उत्तरप्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला है. यह वर्तमान में दुर्गा नगर बिरगांव में रहता था. आरोपी अंतर्राज्यीय मेहबूब चोर गिरोह से जुड़ा हुआ है. ऑटो चलाने की आड़ में चोरी की घटना को अंजाम देता था. जीआरपी ने उसके पास से एक नग सोने का मंगलसूत्र, 2 हजार रुपए नगदी और ऑटो को जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: खुड़मुड़ा केस का सनसनीखेज खुलासा, जानिए बेटे ने क्यों की हत्या ?