रायपुर. करदाताओं को राहत देने वाली खबर सामने आई है. बिना पेनाल्टी के प्रॉपर्टी टैक्स‌ जमा करने की तारीख बढ़ा दी गई है. अब करादाता 15 अप्रैल तक टैक्स जमा कर सकते हैं. महापौर ढेबर ने प्रॉपर्टी टैक्स‌ जमा करने की तारीख बढ़ाने को लेकर मंंत्री शिव डहरिया को पत्र लिखा था. जिसके बाद मंत्री डहरिया ने तारीख बढ़ाने के निर्देश दिया है.

बता दें कि, रायपुर नगर निगम करदाताओं को ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा दे रहा है. वहीं अब 15 अप्रैल तक टैकेस जमा करने की समयसीमा तय की गई है. जो करदाताओं को राहत देने वाली खबर है. करतादा ऑनलाइन टैक्स जमा करने के साथ क्यूआर कोड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान कर सकते हैं.