रायपुर। रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन के आदेश पर कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क के सड़क पर घूमने वाले, राहगीर, दुकानदार समेत सभी लोगों की चालानी कार्रवाई जा रही है. बेपरवाहों से जुर्माना वसूला जा रहा है. जोन 2 ने मास्क नहीं पहनने वाले 155 लोगों से 12 हाजर 190 रुपये की चालानी कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें: बड़ा घोटाला: पाठ्यपुस्तक निगम का कारनामा, ब्लैक लिस्टेड प्रिंटर्स को बिना काम के करोड़ों का भुगतान
रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त सौरभ कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. नगर पालिक निगम क्षेत्र में कोविड 19 के संक्रमण से लोगों को खतरा है. स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करें.
नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही कार्रवाई
नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं और स्वच्छता दीदी लोगों को लगातार जागरूक कर रही हैं. बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अब लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सभी 10 जोन के चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है.
सार्वजनिक स्थानों में चलाया जा रहा अभियान
अभियान के अंतर्गत नगर निगम जोन 2 की टीम ने जोन के तहत विभिन्न मुख्य सार्वजनिक स्थानों में अभियान चलाया. दिनभर में 155 लोग बिना मास्क के मिले. 155 लोगों से जोन 2 की टीम ने 12 हाजर 190 रुपये का जुर्माना लिया. इसके अलावा उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई. नगर निगम जोन 4 की टीम ने जोन कमिश्नर के नेतृत्व में 173 लोगों पर कार्रवाई की. लोगों से 12 हजार 700 रुपये जुर्माना लिया.
अग्रसेन चौक पर कार्रवाई
नगर निगम जोन 6 की टीम ने संतोषी नगर ब्रिज के पास अभियान चलाया. इस दौरान टीम को 131 लोग बिना मास्क पहने मिले. इनसे 10 हजार 640 रुपये का जुर्माना लिया गया. जोन 7 की टीम ने अग्रसेन चौक पर कार्रवाई की. बिना मास्क पहने घूम रहे 46 लोगों से 4600 रुपये जुर्माना वसूला गया.
निगम के अधिकारी कर रहे कार्रवाई
बता दें कि रायपुर में मंगलवार को 505 लोगों से जुर्माना वसूला गया. इसमें करीब 40 हजार 130 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है. रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.