शिवम मिश्रा, रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में चौपाटी निर्माण के विरोध में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं. धरने के समर्थन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे.

इस दौरान राजेश मूणत ने कहा कि पूरे शहर में अवैध चौपाटी का निर्माण किया जा रहा है. साइंस कॉलेज मैदान को टारगेट में लेकर यूथ हब के नाम पर व्यवसायी करण किया जा रहा है.

राजेश मूणत ने कहा कि साइंस कॉलेज मैदान में चौपाटी के कारण नशे का अड्डा बन जाएगा. जहां पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अलावा विज्ञान महाविद्यालय, एन.आई.टी, संस्कृत महाविद्यालय, आयुर्वेदिक कॉलेज , केंद्रीय विद्यालय , सरस्वती शिशु मंदिर , नालंदा परिसर पुस्तकालय , विप्र महाविद्यालय , ऑडिटोरियम जैसे शैक्षणिक संस्थान है. शिक्षा की जगह नशेड़ियों के अड्डेबाजी में तब्दील हो जाएगी.

मूणत ने कहा कि प्रदेशभर के युवा अपने उज्वल भविष्य निर्माण हेतु शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, जिसका व्यवसायी करण नियमों को ताक में रखकर किया जा रहा है. केंद्र द्वारा स्मार्ट सिटी के मदों से जो पैसे आबंटित किए जा रहे हैं. उनका निगम प्रशासन इस तरह दुरुपयोग कर रहा है, जिसका स्थानीय अभिभावक, छात्र और यहां तक की शिक्षकों का समूह भी विरोध में है.

राजेश मूणत ने कहा कि यह केवल एक दिन की लड़ाई नहीं या इसका मकसद राजनीतिक हितों को साधना भी नहीं यह लड़ाई तो युवाओं के हमारे आने वाले कल के भविष्य निर्माण की लड़ाई है. हमें तय करना होगा कि हम शैक्षिणिक केंद्र में क्या चाहते हैं, हमें अपने बच्चों के लिए एक साफ सुथरा शिक्षा के लिए उत्तम माहौल चाहिए या फिर चौपाटी की आड़ में आवारा लोगों के अड्डेबाजी की जगह और नशे का केंद्र बनाना है. हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अनीति के खिलाफ मुखर होकर लड़े.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus