गरियाबंद. कोरोना महामारी के कारण प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला के इस वर्ष के आयोजन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई है. कलेक्टर नम्रता गांघी ने अधिकारियों के साथ बैठक में ये जानकारियां साझा की है.
कलेक्टर ने राजिम मेला को लेकर जो सबसे महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है वो यह है कि इस बार मेला पुराने स्थल पर ही आयोजित होगा. बता दें कि इस बार मेला आयोजन स्थल को लेकर असमंजस्य की स्थिति बनी हुई थी. शासन की मंशा इस बार मेले का आयोजन नए स्थल पर करने की थी. इसको लेकर कई तरह की तैयारियां भी शुरू की जा चुकी थी, लेकिन आज कलेक्टर नम्रता गांघी ने यह स्पष्ट कर दिया कि मेला पुराने स्थल पर ही आयोजित होगा.
कलेक्टर ने दूसरी बड़ी बात मेले के आयोजन को लेकर साझा की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर जारी है. मेले के समय क्या स्थिति रहेगी कहना मुश्किल है, इसलिए सभी तैयारियां कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेले के समय जैसे हालात होंगे उसी आधार पर मेले का आयोजन किया जाएगा. हालांकि एक बात उन्होंने स्पष्ट कर दी कि कोरोना गाइडलाइन के तहत ही मेले का आयोजन होगा.
राजिम माघी पुन्नी मेला प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आयोजित किया जाता है. 15 दिन तक चलने वाला यह विश्व प्रसिद्ध मेला इस वर्ष 16 फरवरी से 01 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर पुराने मेला स्थल पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. सोमवार को विभागीय मंत्री की बैठक में मिले दिशा निर्देश के आधार पर मंगलवार को कलेक्टर नम्रता गांघी ने अधिकारियों की बैठक लेकर मेला तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है.
कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष 16 फरवरी से 1 मार्च तक मेला का आयोजन त्रिवेणी संगम राजिम के पुराने स्थल पर किया जाएगा. वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण दर को देखते हुए ही तैयारी की जाए. उन्होंने दुकानों और डोम को एक निश्चित अंतराल पर लगाने के लिए निर्देशित किया.
उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि विभागीय गतिविधियों के लिए अलग से डोम लगाए जाए, जिसमें मेले के दौरान सभी विभाग अपनी विभिन्न गतिविधियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शनी के जरिए आम जनता को परिचित कराना सुनिश्चित करेंगे. पीडब्ल्यूडी विभाग को अतिशीघ्र रोड निर्माण के निर्देश दिए गए हैं.
कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि रोड के 10 फीट के अंतराल में ही दुकान के लिए स्थान छोड़ा जाए. साथ ही जल संसाधन विभाग को रोड के दोनो ओर 10 फीट छोड़कर ही पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. उन्होंने मेला के दौरान लक्ष्मण झूला को भी खोलने के निर्देश दिए है.
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने विभाग की गतिविधियों और योजनाओं का प्रस्तुतीकरण प्रदर्शनी में आकर्षक तरीके से करे. उन्होंने सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग और अन्य आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान कलेक्टर ने अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने बताया कि राजिम में माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक 29 जनवरी को आहूत की गई है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे. आर चौरसिया सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे.