रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 22 लाख किसानों को खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किस्त जारी की गई है. सीएम भूपेश बघेल ने 22 लाख किसानों को 1500 करोड़ रुपये की कृषि आदान सहायता राशि दी है. किसानों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की गई है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर हैशटैग किसानों को न्याय छा गया है.

सोशल मीडिया पर छाया ‘किसानों को न्याय’

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर सोशल मीडिया पर खासी उत्सुकता बनी हुई है. सोशल प्लेटफार्म ट्वीटर पर हैशटैग #KisanKoNYAY पांचवे नंबर पर ट्रेंड किया. इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट और लाइक कर रहे हैं. साथ ही किसान न्याय योजना को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

किसान न्याय योजना की पहली किस्त जारी

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत राज्य के करीब 72 हजार पशुपालकों को 15 मार्च से 15 मई तक गोबर खरीदी के एवज में 7 करोड़ 17 लाख रुपए दिए हैं. साथ ही सीएम बघेल ने गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 3.6 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन अंतरित की.

गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों एवं ग्रामीणों को अब तक कुल 88 करोड़ 15 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कांग्रस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के संदेश का वाचन किया गया. राज्यसभा सांसद पी.एल.पुनिया भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक