राजनादगांव। कोरोना महामारी के चलते राजनांदगांव जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच राजनांदगांव पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है. भदौरिया चौक में वाहन चालक सांस की तकलीफ से तड़प रहा था. जिसे अपना पुलिस वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया. उस ड्राइवर को एक नई जिंदगी दी है.

पुलिस फ्रंट लाइन वॉरियर का काम कर रही है. लॉकडाउन का पालन कराने चौक-चौराहों पर पहरेदारी कर रही है. पुलिस लोगों के मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. जरुरतमंद लोगों को भोजन से लेकर सूखा राशन तक पहुंचा रही है. ऑक्सीजन सिलेण्डर से जूझ रहे लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रही है.

इसे भी पढ़ें- काल बना व्यापार: पॉलीथीन में कच्ची शराब भरकर बाइक से कर रहे थे सप्लाई, उधर मौत कर थी इंतजार

वाहन चालक को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ 

इसी बीच पुलिस ने एक बार फिर से मानवता की मिशाल पेश की है. भदौरिया चौक में सांस की तकलीफ से जूझ रहे एक ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई है. दुर्ग की ओर से आ रहे वाहन चालक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. अपने सांस को नियंत्रण करने चालक ने अपनी वाहन साइड में रोककर भदौरिया चौक में लगे कुर्सी पर लेट गया. वो सांस की तकलीफ की वजह से हाफने लगा था.

इसे भी पढ़ें- VIDEO- लॉकडाउन में नियमों की उड़ी धज्जियां: तालाब में मछली मारने दिखे सैकड़ों लोग

पुलिसवाहन से ले जाया गया अस्पताल

चौक में तैनात पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी. पुलिस ने तत्काल उसके पास पहुंकर हालचाल जाना. जब उसकी तकलीफ की जानकारी लगी, तो बिना देरी किए पुलिसवाहन से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वाहन चालक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. पुलिसवालों की इस सेवा से एक वाहन चालक की जान बच गई.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material