राजनांदगांव। शहर में पहली बार सर्व हिन्दू समाज, सर्व सामाजिक सामाज और सनातन धर्म समितियों के संयुक्त तत्वावधान से बनीं छत्रपति शिवाजी धर्मरक्षक समिति द्वारा आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती मनाई गई. इस दौरान नगर में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शिवाजी महाराज के शौर्य और साहस को प्रदर्शित करने के लिए बनाई गई झांकी आकर्षक का केन्द्र रही. शहर में निकाले गए शोभायात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह स्वागत सत्कार किया.

महावीर चौक स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए काफी तैयारियां की गई थी. संस्कारधानी की परंपरा अनुरूप भव्यता के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती आयोजन पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें छत्रपति शिवाजी की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही.

शोभायात्रा के दौरान महापौर हेमा देशमुख, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, किशोर माहेश्वरी, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, अजय परिहार, योगेश बागड़ी,शिव वर्मा, कमल सोनी, पारूल जैन, बोनी पांडेय, निखिल द्विवेदी, पारस वर्मा, चम्पु गुप्ता, विजय झा, संतोष पिल्ले, मधुकर बंजारे, भागचंद साहू, सुनिता फड़नवीस, पिंकी साहू, पूर्णिमा नागदेवे, शरद पटेल, शकीला खान, केवल साहू, सरिता प्रजापति, अमिन हुड्डा,ऋषि शास्त्री जय शर्मा, विहिप अग्निहोत्री, अशोक निर्मलकर, मुकेश शर्मा, कोमल सिंह राजपूत, बृजेश स्यामकर, रोशनी सिन्हा, सरस्वती यादव, बसंतबेहकर, विवेक अग्रवाल, राजू वैष्णव, झम्मन देवांगन,तथागत पांडे, विप्लव शर्मा, विवेक बहादुर, बबलु कसार, चिंटू सोनकर, आशीष शोरी, जैकी सोनकर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.