CG News : लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के जेवरतला गांव में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर लगातार दूसरे दिन भी बवाल जारी रहा. रमन लाल साहू (50 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उसके शव को गांव लाने की तैयारी थी, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद शव को गांव से 5 किमी दूर ही एम्बुलेंस में दिया रखा गया. मृतक और उसके परिवार पर धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शव को गांव में लाने नहीं दिया. साथ ही गांव में अंतिम संस्कार करने को लेकर भी विरोध जताया. रविवार को ग्रामीणों की बैठक के बाद अब रमन के शव को सांकरा के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. (बालोद में धर्म बदल चुके रमन के शव दफनाने को लेकर बवाल)

इसे भी पढ़ें : CG News: 25 साल पुराना नियम बदला, संपत्ति की नई गाइडलाइन जारी

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में शनिवार दोपहर 2 बजे से देर रात 11 बजे तक प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी गांव में मौजूद रहे और स्थिति को शांत करने की कोशिश की. प्रशासन ने रात में शव को बालोद में रखवाया. बैठक के बाद पंचनामा तैयार कर निर्णय लिया गया कि शव को धमतरी के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. हालांकि मृतक के परिजन अंतिम दर्शन के लिए शव को घर लाने की बात पर अड़ें रहे.  

ग्रामीणों ने नहीं दी शव को गांव लाने की अनुमति

ग्रामीणों की आज सुबह से बैठक हो रही थी. ग्रामीणों ने शव को गांव में लाने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद अब मृतक के परिजन शव को सांकरा के कब्रिस्तान में दफनाएंगे.