रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अरूणाचल प्रदेश के ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अरूणाचल प्रदेश के वर्चुअल बैठक को संबोधित किया. अपने संबोधन के माध्यम से कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश बढ़ाया. साथ ही यह कहा कि भाजपा हमारा परिवार है, हमारे पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं.
अरूणाचल प्रदेश BJP को रमन ने किया संबोधित
रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पटल पर भारत के गौरव और सम्मान को बढ़ाया है. प्रधानमंत्री ने अथक लगन और जतन से मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपना सर्वस्व समर्पित किया है. आज पूरा देश ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री को पाकर गौरवान्वित है.
रमन सिंह ने BJP कार्यकर्ताओं में भरा जोश
रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 साल और अरूणाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साढ़े चार साल के अविस्मरणीय कार्यकाल, केन्द्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों और योजनाओं के बारे में बताया. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में अरुणाचल प्रदेश को 3.13 लाख करोड़ रुपये दिए.
रमन सिंह ने यह भी कहा कि कोरोना जैसे महामारी के समय हमारे प्रधानमंत्री ने देश के हित में कितने सारे अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं. जैसे गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम को इस साल दिवाली तक बढ़ा दिया है, जिससे देश भर में 80 करोड़ से अधिक गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाभ होगा, प्रत्येक नागरिक को निःशुल्क टीका देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. जैसे आत्मनिर्भर बनेगा भारत- खुशहाल होगा भारत 50 हजार करोड़ रूपए के लागत वाली गरीब कल्याण रोजगार योजना का शुभारम्भ किया. हमारे देश में लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो मुफ्त अनाज नवंबर तक दिया जा रहा है.
डॉ . मुखर्जी के स्पष्ट आह्वान ” एक विधान , एक निशान , एक प्रधान ” में दिए गए दृष्टिकोण को सफलतापूर्वक महसूस किया. तीन तलाक से मुक्ति- मुस्लिम महिलाओं को मिली शक्ति कोरोड़ों लोगों का सपना पूरा- बन रहा भव्य राम मंदिर एक देश, एक राशन कार्ड महिलाओं को धुएं से दिलाई मुक्ति उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर देकर उनकी तकलीफ कम की. घर-घर शौचालय बनाकर बढ़ाया सम्मान आज गरीब का खुद का बैंक खाता है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 करोड़ 91 लाख से भी ज्यादा लाभार्थियों को आवास दिया है. हर घर में लगेगा नल- सबको मिलेगा पेय जल गरीबों के लिए संजीवनी बनी आयुष्मान योजना – नई शिक्षा नीति से सुनहरा होगा बच्चों का भविष्य श्रमिक सुधार कर बदला श्रमिकों का जीवन साथ ही पूर्वोत्तर के विकास के लिए संकल्पबद्ध केंद्र सरकार द्वारा आज केवल पूर्वोत्तर में सात रेलवे परियोजनाएं तेज़ गति से काम कर रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आजादी के सात दशक बाद भी त्रिपुरा , मिजोरम और मेघालय रेलवे के मैप में थे नहीं . मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि अब ये रेलवे के मैप में शामिल हो चुके हैं.
रमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र पर चलकर गौरवशाली, वैभवशाली, समृद्धशाली भारत का निर्माण हो रहा है. साथ ही उनके मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश भी तरक्की के पथ पर अग्रसर हैं. अरुणाचल प्रदेश सूर्य की भांति चमके, निरंतर विकास की पथ पर आगे बढ़ें. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार की दिशा में आगे बढ़ें. भारतीय जनता पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक