रायपुर। केंद्रीय विद्युत मंत्री आरके सिंह ने विद्युत वित्त निगम (Power Finance Corporation – PFC) के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राज्य विद्युत वितरण इकाइयों के लिए 9वीं एकीकृत रेटिंग जारी की है. इस में छत्तीसगढ़ को राज्य विद्युत वितरण रेटिंग की सूची में C+ कैटेगरी मिली है. इसे लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश की बघेल सरकार पर निशाना है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को और कितना गर्त में ले जाओगे सीएम भूपेश बघेल जी.
पॉवर रेटिंग पर रमन ने साधा निशाना
पॉवर रेटिंग में छत्तीसगढ़ के पिछड़ने पर पूर्व CM डॉक्टर रमन सिंह का सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ को और कितना गर्त में ले जाओगे @bhupeshbaghel जी!. भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ सर प्लस बिजली वाला राज्य था, पॉवर रेटिंग में राज्य B+ कैटेगिरी और रैंकिंग 20/42 के स्तर पर थी. @INCChhattisgarh सरकार के कुप्रबंधन के कारण राज्य की कैटेगिरी C+ और रैंकिंग 30/42 हो गई है.
छत्तीसगढ़ को और कितना गर्त में ले जाओगे @bhupeshbaghel जी!
भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ सर प्लस बिजली वाला राज्य था, पॉवर रेटिंग में राज्य B+ कैटेगिरी और रैंकिंग 20/42 के स्तर पर थी।@INCChhattisgarh सरकार के कुप्रबंधन के कारण राज्य की कैटेगिरी C+ और रैंकिंग 30/42 हो गई है। pic.twitter.com/WCWxhgRlGZ
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 19, 2021
बता दें कि बिजली उत्पादन में पहला, दूसरा, तीसरा और चौथे नंबर पर गुजरात है, जबकि 5वें और छठवे नंबर हरियाणा है. सतवें पर पंजाब और आठवे पर महाराष्ट्र है. इसी तरह से छत्तीसगढ़ को C+ कैटेगरी में तीसवां स्थान मिला है. इसी को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार पर हमला बोला है.
देखिए लिस्ट-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक